Search

धनबाद के बैंक मोड़ व रणधीर वर्मा चौक पर U-Turn लिखे पोल हुए खतरनाक

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-energy-secretary-instructed-power-gm-to-install-three-transformers-in-sindri/">(Dhanbad)

के बैंक मोड़ और रणधीर वर्मा चौक पर यू-टर्न प्रोहिबिटेड लिखे पोल दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं. दोनों जगहों पर पोल सड़क पर जमीन के काफी नजदीक तक झुक गए हैं. यह स्थिति कई दि‍नों से है, लेकिन चौक पर बने ट्रैफिक पोस्‍ट पर खड़े जवानों की नजर झुके पोल पर कभी नहीं पड़ती. सड़क किनारे झुके पोल से टकराकर वाहन चालकों व पैदल राहगीरों के घायल होने का डर हमेशा बना रहता है. बैंक मोड़ जैसे व्यस्ततम इलाके में गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे रहती है. ऐसे में लोगों को रास्‍ता दिखाने की जगह यू-टर्न लिखे पोल टर्न होकर हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mechanical-engineering-students-invented-car-for-farmers/">धनबाद:

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया किसानों के लिए गाड़ी का आविष्कार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp