परिसर में विपक्ष का महंगाई, जीएसटी, गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर हल्ला बोल, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित)
8 जुलाई को पोन्नियिन सेल्वान का टीजर चेन्नई में हुआ था लॉन्च
बता दें कि मणि रत्नम ने फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर काम कर रहे हैं. 8 जुलाई को पोन्नियिन सेल्वान का टीजर चेन्नई के एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया था. जिसमें मणि रत्नम भी पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/waiting-for-bail-of-suspended-ias-pooja-extended-next-hearing-on-july-26/">निलंबितIAS पूजा की जमानत का इंतजार बढ़ा, अगली सुनवाई 26 जुलाई को
चोल वंश पर आधारित है फिल्म
‘पोन्नियिन सेलवन’ की कहानी 10वीं सदी में सेट है. यह फिल्म चोल वंश पर आधारित है. फिल्म में कावेरी नदी के बेटे Ponniyin Selvan के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासक राजराजा चोल बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाने वाला है. यह भारत की सबसे बड़े बजट में बनने वाली फिल्म बताई जा रही है. इसे तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जायेगा. फिल्म 2 पार्ट में रिलीज होगी.पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा. Ponniyin Selvan फिल्म लायका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी है.फिल्म में ये निभायेंगे मुख्य किरदार
पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा और जयम रवि मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे. सरथकुमार, प्रभु, प्रकाश राज, लाल, किशोर, अश्विन काकुमानु, शोभिता धूलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी फिल्म में अहम किरदार निभायेंगे. इसे भी पढ़ें : डॉलर">https://lagatar.in/historical-fall-in-rupee-against-dollar-crosses-80-for-the-first-time-slips-25-percent-in-8-years/">डॉलरके मुकाबले रुपया में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 80 के पार, 8 साल में 25 फीसदी फिसला
मणि रत्नम और चियान विक्रम को मिला कोर्ट नोटिस
बता दें कि बहुचर्चित फिल्म मुख्य किरदार कानूनी पचड़े में फंस गयी है. मणि रत्नम और अभिनेता चियान विक्रम को कोर्ट का नोटिस मिला है. इन पर चोल राजवंश को गलत तरीके से पेश करने का आरोप है. साथ ही आरोप लगा है कि फिल्म में राजा ने माथे पर तिलक लगाया है, जबकि आदित्य करिकलन तिलक नहीं लगाते थे. याचिका में मांग की गयी है कि रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग की जाये ताकि यह देखा जा सके कि तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें : एम्स">https://lagatar.in/jharkhand-jdu-state-president-cum-rajya-sabha-mp-khiru-mahto-met-vashisht-narayan-singh-admitted-in-aiims/">एम्समें भर्ती वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो [wpse_comments_template]

Leave a Comment