Search

धोनी के घर फिर आया "PONY", जीवा के साथ नये मेहमान की फोटो हो रही वायरल

Lagatar Desk : रांची के राजकुमार और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर आया है नन्हा पोनी. पोनी यानि नन्हा घोड़ा. घोड़े के साथ धोनी की बेटी जीवा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. धोनी के घर पर एक महीने के अंदर यह दूसरा नया मेहमान आया है. पिछले महीने भी एक घोड़ा आया था. उस घोड़े का नाम चेतक है.

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने चेतक का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया के एकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, `घर में आपका स्वागत है चेतक, जब आप लिली (डॉगी) से मिले तो आपने एक जेंटलमैन की तरह बर्ताव किया.

इसे भी पढ़ें - गोड्डा">https://lagatar.in/deoghar-airport-became-a-political-arena-nishikant-is-making-serious-allegations-against-hemant/81865/">गोड्डा

में हमसफर ट्रेन उद्घाटन के बाद अब देवघर एयरपोर्ट बना राजनीतिक अखाड़ा, निशिकांत लगा रहे हेमंत पर संगीन आरोप

धोनी शुरू से पशु प्रेमी रहे हैं

महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फॉर्म हाउस में जीव-जंतुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. धोनी शुरू से ही पशु प्रेमी रहे हैं. डॉगी से उनका प्यार तो काफी पुराना है. सैम डॉग उनका पसंदीदा रहा. कड़कनाथ मुर्गा भी उनके फॉर्म हाउस में है. इसके अलावा बहुत सारे पेट्स हैं. धोनी सभी से बहुत प्यार करते हैं और अब साक्षी-जीवा भी उनका बहुत ख्याल रखती हैं. अब दो-दो घोड़े से भी इनका फॉर्म हाउस गुलजार हो गया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp