Lagatar desk : एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस खास मौके पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे है. हाल हीमें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है.
पूजा की पोस्ट में क्या है
शेयर किए तस्वीरों में एक्ट्रेस केक काटती नजर आ रही है.जिसका तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक वीडियो में वह ताली बजा रही हैं और हंस रही हैं. इस दौरान उन्होंने लाईट पींक ड्रेस पहनी है. साख ही इसके कैप्शन में लिखा-जन्मदिन का जश्न थोड़े से काम और ढेर सारे प्यार के साथ शुरू हुआ.
यूजर्स ने किए कमेंट
पूजा हेगड़े की पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें बधाई दी है. एक यूजर ने लिखा है यह दिन मेरी जिंदगी का खास दिन है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है मेरा जन्म भी अक्टूबर में हुआ.
पूजा हेगड़े को मिला तोहफा
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'देवा' अभिनेत्री को जन्मदिन से एक दिन पहले एक सरप्राइज मिला. जब वह हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं, तो कुछ पैपराजी ने उन्हें एक छोटा सा केक देकर रोक लिया. पोज देते हुए उन्होंने कहा 'बहुत प्यारा, शुक्रिया! आप लोग मेरा जन्मदिन पहले ही मना रहे हैं! आपको भी केक खाना चाहिए
पूजा हेगड़े का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो, पूजा हेगड़े के पास कई प्रोजेक्ट हैं. हाल ही में उन्हें डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में लिया गया है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय, चंकी पांडे, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल और कई अन्य कलाकार हैं.
वह राजनीतिक एक्शन थ्रिलर 'जन नायकन' में विजय के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल भी हैं. इसके अलावा वह रोमांटिक ड्रामा 'डीक्यू 41' में नजर आने वाली हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment