Search

BREAKING : पूजा सिंघल प्रकरण पहुंचा HC, IA दायर कर CBI जांच और ED कार्यालय को सुरक्षा देने की मांग

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में अरुण दुबे ने हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है. याचिका में उन्होंने अदालत से मांग की है कि पूजा सिंघल के मामले की जांच CBI से कराई जाए. इसके साथ ही उन्होंने हस्तक्षेप याचिका में यह भी मांग की है कि इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ED के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. IA के माध्यम से अदालत से यह गुहार लगाई गई है कि पूजा सिंघल के साथ साथ झारखंड के कुछ अन्य वरीय IAS अफसरों की संपत्ति की जांच CBI और ED से कराई जाए.

अरुण कुमार दुबे ने जनहित याचिका दायर की है

बता दें कि इससे पहले खूंटी के मनरेगा घोटाला की जांच के लिए भी अरुण कुमार दुबे ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जिस पर अदालत सुनवाई कर रही है. पिछले दिनों झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल के पति के अस्पताल व अन्य ठिकानों पर ED ने रेड कर लगभग बीस करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं. इस मामले में ED फिलहाल पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें – देशद्रोह">https://lagatar.in/supreme-court-tightens-its-stand-on-sedition-law-instructs-the-central-government-clear-its-stand-by-wednesday-morning/">देशद्रोह

कानून पर सुप्रीम कोर्ट के तेवर कड़े, केंद्र सरकार को हिदायत, बुधवार सुबह तक रुख साफ करें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp