Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : करीब 28 माह बाद जेल की सलाखों से छूटकर आयी राज्य की वरीय आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का निलंबन जल्द खत्म हो सकता है. इसके लिए कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पूजा सिंघल का निलंबन खत्म करने के लिए कानूनी जानकारों से राय ली जा रही है.
कानूनी बिंदुओ पर राय मिलने के बाद उनका निलंबन खत्म हो जायेगा. जिसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि पूजा सिंघल को इसी महीने की सात तारीख को बीएनएस कानून के तहत जेल से रिहा किया गया है. हालांकि वह अभी भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभियुक्त हैं. लेकिन कानूनी प्रावधानों के अनुसार, जेल से बाहर रहने के दौरान उनका सस्पेंशन खत्म किया जा सकता है.
बता दें कि मनरेगा घोटाला की अभियुक्त आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था. इससे पहले पांच मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी को बेहिसाब पैसे और अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी. केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ कैश बरामद हुए थे.
No fair