Lagatardesk : प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है .जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धआलु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी बीच कॉन्ट्रोवर्शियल पूनम पांडे भी महाकुंभ में डुबकी लगने पहुंची. जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
पूनम ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर किया है. जिसमें वे संगम में डुबकी लगाती नजर आ रही है. इसके कैप्शन में लिखा सब पाप धुल गए मेरे. शेयर किये फोटो में उन्होंने काले रंग का कुर्ता पहना है. जिसमें महाकाल लिखा है.
View this post on Instagram
“>
यूजर्स ने लगीई पूनम की क्लास
तो वहीं पूनम का संगम में डुबकी लगाना कईयों का रास नहीं आया .लोग सोशल मीडिया पर पूनम पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. एक बोला- इतनी आसानी से पाप नहीं धुलेंगे. एक अन्य ने लिखा- पानी गंदा कर दिया. एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- चलो ये भी शुद्ध हो गई.
एक बोला- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. एक ने लिखा- तन को धोया मन तो धुला ही नहीं. एक ने लिखा- इसके पाप धोते-धोते नदी ही गायब हो जाएगी. एक बोला- पाप धोना इतना आसान होता है, तो इंसान रोज पाप करता है और यहां नहाने के लिए आता है. एक ने लिखा- बेवकूफ लोग होते हैं जो सोचते हैं कि सिर्फ स्नान करने से पाप धुल जाएंगे.. मन को भी साफ रखना पड़ता