Search

भूखे नहीं सोएंगे गरीब, घर तक पहुंचेगा अनाज, इस्कॉन बोकारो की सराहनीय पहल

Bokaro: वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. वहीं कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है. उनके सामने आई रोजी रोटी की समस्या के समाधान के लिए बोकारो के कई संगठन आए हैं. कुछ ऐसी ही पहल करते हुए इस्कॉन बोकारो ने गरीबों, असहायों को मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इस्कॉन के प्रबंधक जगरनाथ दास द्वारा बोकारो के वैसे लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है, जो परिवार की रोजी रोटी चलाने में असमर्थ हैं. जगरनाथ दास ने कहा कि कोई भूखे नहीं सोएगा, घर तक अनाज पहुंचेगा. इस्कॉन के लोग दूसरे से सहयोग लेकर लोगों की भूख मिटाने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन के बाद से गरीबों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. पिछले लॉकडाउन के दौरान कई संगठनों ने हाथ बढ़ाया था. लेकिन इसबार इस्कॉन लोगों के लिए आगे आया है. लोगों के बीच 3 किलो चावल, एक किलो दाल, तीन किलो आलू पहुँचा रहा है. जिससे कम-से-कम परिवारों को भुखमरी का शिकार न होना पड़े. इस्कॉन के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp