12,750 करोड़ है रिहाना की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना के पास 1.7 बिलियन डॉलर्स यानी करीब 12,750 करोड़ की संपत्ति है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के हिसाब से रिहाना की इनकम का मुख्य सोर्स उनका म्यूजिक नहीं है. बल्कि उनकी स्मैटिक ब्रैंड और फैशन लाइन है. रिहाना की ज्यादातर कमाई उनकी फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स लाइन से होती है. Savage X Fenty लॉन्जरी में रिहाना की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. जिससे जनवरी में 125 मिलियन डॉलर यानी 937 करोड़ का फायदा हुआ था.Rihanna and Melinda French Gates are two of the newcomers to the #ForbesBillionaires">https://twitter.com/hashtag/ForbesBillionaires?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ForbesBillionaires
">https://t.co/Vgdql7Tkvp">pic.twitter.com/Vgdql7Tkvp
list: https://t.co/9J8Rbj46w9">https://t.co/9J8Rbj46w9">https://t.co/9J8Rbj46w9
pic.twitter.com/Vgdql7Tkvp
— Forbes (@Forbes) April">https://twitter.com/Forbes/status/1511346517495455754?ref_src=twsrc%5Etfw">April
5, 2022
फोर्ब्स की टॉप-100 मोस्ट पावरफुल वुमन भी बन चुकीं रिहाना
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2021 में फोर्ब्स की टॉप-100 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट सामने आयी थी, जिसमें रिहाना को 68वां स्थान मिला था. इस सूची में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 37वें स्थान मिला था. इनके अलावा 52वें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नाडार और 72वें नंबर पर बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही थीं. इसे भी पढ़े : Covid-19">https://lagatar.in/covid-19-china-is-threatening-the-hungry-and-thirsty-crores-of-shanghai-by-sending-drones-people-imprisoned-in-lockdown-are-lightheaded-by-hunger-and-thirst/">Covid-19: शंघाई के भूखे-प्यासे करोड़ों लोगों को ड्रोन भेज कर धमका रहा चीन, लॉकडाउन में कैद लोग भूख प्यास से हलकान
2020 में रॉकी ने रिलेशनशिप पर तोड़ी थी चुप्पी
बता दें कि रिहाना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड ASAP Rocky के बच्चे की मां बनने वाली हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है. रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky ने 2020 में अपने रिश्ते को पब्लिबकली कंफर्म किया था. Rocky ने एक इंटरव्यू में रिहाना को ‘love of my life’ कहकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इस इंटरव्यू में रैपर से पिता बनने को लेकर भी सवाल किया गया था. इसपर उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि मैं एक बेहतरीन पिता बनूंगा.’ इसे भी पढ़े : अमेरिका">https://lagatar.in/america-threatened-india-will-have-to-ready-to-pay-the-price-of-alliance-with-russia-voting-in-unga-today/">अमेरिकाने धमकाया, रूस से गठबंधन की कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे भारत, UNGA में वोटिंग आज [wpse_comments_template]

Leave a Comment