Search

पॉप सिंगर शकीरा अस्पताल में भर्ती, कॉन्सर्ट हुआ रद्द

Lagatardesk :  पॉप सिंगर शकीरा की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकी दी.शकीरा ने लिखा उन्हें पेट में समस्या हो गई है. जिसके कारण वो इस स्थिति में नहीं हैं कि स्टेज पर परफॉर्म कर सकें. उन्होंने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं कि आज स्टेज पर नहीं आ पाऊंगी. मैं इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड थी और अपने प्रिय पेरूवियन फैंस से मिलने का इंतजार कर रही थी "> उन्होंने आगे लिखा- मुझे उम्मीद है कि कल मैं बेहतर हो जाऊंगी और वे मुझे जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर देंगे ताकि मैं वह शो कर सकूं, जो मैंने आप सभी के लिए तैयार किया है.मेरी टीम और प्रमोटर आपसे मिलने के लिए पहले से ही एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं. आपकी अंडरस्टैंडिंग के लिए थैंक्यू. आई लव यू ऑल.  

शकीरा का नया एल्बम

शकीरा इस समय अपनी नई एल्बम लास मुजेरेस या नो लोरन का प्रमोशन करने के लिए टूर पर हैं. शकीरा का ये टूर लैटिन अमेरिका में जारी रहेगा और मई में कनाडा और अमेरिका में भी उनके कॉन्सर्ट होंगे. उनके फैंस उनकी सेहत में जल्दी सुधार की कामना कर रहे हैं, ताकि वो फिर से अपने टूर का हिस्सा बन सकें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp