NewDelhi : पोप फ्रांसिस संभवतः 2025 के बाद भारत आयेंगे. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने य़ह जानकारी दी है. बता दें कि कैथोलिक चर्च द्वारा 2025 को ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में जयंती वर्ष घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही पोप को औपचारिक निमंत्रण दे दे चुके हैं. चर्चा है कि पोप फ्रांसिस की भारत यात्रा का कार्यक्रम उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है. बताया जाता है कि यात्रा के लिए प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए वेटिकन तैयार है. अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री कुरियन ने एशियानेट चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान यह जानकारी दी.
कुरियन वेटिकन गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे
जान लें कि कुरियन हाल ही में आयोजित एक समारोह में वेटिकन गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. जहां केरल के आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकाड(51) को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल नियुक्त किया गया था. जानकारी के अनुसार कूवाकाड 2020 से पोप के अंतर्राष्ट्रीय दौरों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अब वे कार्डिनल के पद पर पदोन्नत किये गये हैं. वे इस सम्मान से सम्मानित 21 अन्य पादरियों की श्रेणी में शामिल कर लिये गये हैं. पूर्व में कूवाकाड को मोनसिग्नोर के नाम से जाना जाता था. वे तुर्की में निसिबिस के टिट्युलर आर्कबिशप नामित किये गये थे.