Mumbai : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने 17 वर्षीय लड़के से जुड़ी एक कार दुर्घटना के संबंध में पुणे पुलिस आयुक्त को हटाने की मंगलवार को मांग की. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. राउत ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना के संबंध में झूठी रिपोर्ट दी और उन्होंने पूछा कि पुणे पुलिस प्रमुख किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं? संजय राउत ने कमिश्नर पर आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि एक युवा कपल की हत्या कर दी गयी और आरोपी को 2 घंटे के भीतर जमानत मिल गयी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | On the Pune car accident, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says “Police Commissioner should be suspended. He tried to protect the accused. A young couple was killed and the accused was granted bail within 2 hours. In the video, it can be seen that he was drunk, but his… pic.twitter.com/jiVZEq60ep
— ANI (@ANI) May 21, 2024
वैसे तो 17 साल के लड़के को शराब बेचना भी जुर्म है क़ानूनन
लेकिन इस लड़के ने शराब पीकर दो लोगों की हत्या कर दी, कोर्ट ने ज़मानत दी और सज़ा में निबंध लिखने की बात कहीं। पुलिस ने कहा ब्लड सैम्पल में शराब नहीं मिली।
बाप अरबपति हो तो कानून का भी बाप हो जाता है?… pic.twitter.com/ieL79JGsFP
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) May 21, 2024
#WATCH | Maharashtra: Visuals of the Porsche car and bike currently at Yerwada Police Station in Pune.
Two people were killed when a speeding Porsche car hit them from behind on 19th May. The accused has been granted bail by the Juvenile Justice Board and his father was… https://t.co/HKj8uK4d9q pic.twitter.com/91SeqwfTeN
— ANI (@ANI) May 21, 2024
VIDEO | Pune Porsche car incident: Here’s what uncle of 25-year-old deceased Ashwini Koshta, Madhu Bhandare said during her cremation in Jabalpur.
“The father of accused was arrested. He should also be punished. Parents should not give such cars to a juvenile. The law should be… pic.twitter.com/HFUIv5FjSM
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
पूछा कि उसे पिज्जा-बर्गर परोसा जा रहा था, किसलिए? राउत ने कहा, वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नशे में था, लेकिन उसकी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आयी. कहा कि अब वीडियो सामने आया है कि लड़का शराब पी रहा था. हकीकत सबको मालूम है. आरोपी की मदद कौन कर रहा है? कहा कि न्याय नहीं मिला तो पुणे के लोग सड़कों पर आ जायेंगे.
किशोर ने घटना के समय शराब पी रखी थी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना जिस पोर्शे कार से हुई, उसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था. रविवार तड़के उसने कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गयी. पोर्शे कार काफी तेज रफ्तार में थी. पुलिस का दावा है कि किशोर ने घटना के समय शराब पी रखी थी. आरोपी लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से कुछ घंटे के बाद ही उसे जमानत मिल गयी. बोर्ड ने उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जाकर यातायात नियम पढ़ने और 15 दिन के भीतर उसके समक्ष प्रस्तुति देने का निर्देश दिया.
पुलिस तंत्र और विधायक भ्रष्ट है
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने किशोर के पिता को छत्रपति संभाजीनगर से हिरासत में ले लिया है. एक अन्य अधिकारी के अनुसार, पुणे पुलिस ने किशोर को शराब परोसने के आरोप में दो होटलों के तीन अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है. राउत ने कहा, पुणे पुलिस आयुक्त को बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने इस मामले में किसकी मदद की? दो निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी. लड़के को पब में शराब पीते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, पुलिस तंत्र और विधायक भ्रष्ट है. राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया, पुलिस आयुक्त किसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं? आप झूठी रिपोर्ट दे रहे हैं.
Leave a Reply