NewDelhi : देश के 741 जिलों में से 40 फीसदी से ज्यादा यानी 301 जिलों में पॉजिटिविटी रेट20 फीसदी या इससे अधिक है. यह आंकड़ा 7 मई को समाप्त हुए सप्ताह का है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे जारी किया है. ये जिले देश के 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं.
इन आंकड़ों से जानकारी मिलती है कि कोविड संक्रमण का मौजूदा दायरा किस हद तक फैला हुआ है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ना दिखाता है कि अभी बड़ी मात्रा में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है. पिछले समाप्त (1 मई से 7 मई) के दौरान 15 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 50 फीसदी से अधिक रहा.
हरियाणा के चार और अरुणाचल प्रदेश व राजस्थान के दो-दो जिले शामिल
इनमें हरियाणा के चार और अरुणाचल प्रदेश व राजस्थान के दो-दो जिले शामिल हैं. खास बात यह है कि इनमें से अधिकतर जिले ग्रामीण हैं. चूंकि टेस्टिंग के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए यह साफ नहीं है कि इसका कारण पर्याप्त टेस्टिंग है कि नहीं.
सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट 91.5 फीसदी अरुणाचल के चांगलांग जिले में दर्ज
सात दिनों की अवधि में सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट 91.5 फीसदी अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में दर्ज किया गया. लिस्ट में दूसरा नाम पुडुचेरी में यनम का है. इसके बाद राजस्थान का बीकानेर औप पाली, अरुणाचल प्रदेश की दिबांग वैली शामिल है. 20 फीसदी या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों का अनुपात सबसे ज्यादा केरल में है.
केरल के 14 में से 13 जिलों में यह स्थिति है. हरियाणा (22 में से 19), पश्चिम बंगाल (23 में से 19), दिल्ली (11 में से 9) और कर्नाटक भी उन राज्यों में शामिल है, जिनके 70 फीसदी से ज्यादा जिले इस सूची में हैं.