Nirsa : गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत दुधिया पानी में एक भट्टा संचालक द्वारा मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया जाता रहा है. मुर्गा लड़ाई में मुर्गे की जीत हार पर पैसा तो लगाया ही जा रहा है, झंडी मुंडी में लाखों रुपये की बाजी भी लगाई जाती है. मुर्गा लड़ाई के समय झंडी मुंडी लगाने के एवज में संचालक को मोटी रकम दी जाती है. कम से कम पचास हजार रुपये से झंडी मुंडी के खेल की शुरुआत होती है. मुर्गा लड़ाई से ज्यादा झंडी मुंडी खेलने के लिए दर्शक आपस में ही झगड़ते रहते हैं. इस मुर्गा लड़ाई और झंडी मुंडी के खेल के कारण किसी दिन बहुत बड़ी घटना घट सकती है. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-information-commissioner-reprimanded-dvc/">निरसा:
सूचना आयुक्त ने डीवीसी को लगाई फटकार [wpse_comments_template]
मुर्गा की लड़ाई और झंडी-मुंडी खेल से विवाद की आशंका

Leave a Comment