Search

निरसा में अवैध उत्खनन में मृत 6 लोगों का कराया गया पोस्टमार्टम

DHANBAD: जिले के निरसा थाना क्षेत्र में मंगलवार 1 फरवरी की सुबह अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल गिरने से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें कई शव लेकर परिजन फरार हो गए थे. जिला प्रशासन के मौके पर पहुंचने के बाद 6 शव बरामद किए थे. बुधवार 2 फरवरी की सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. वहां मृतक के परिजन भी मौजूद थे. एक परिजन ने कहा कि उसकी बहन कोयला चुनने गई थी, तभी चट्टान गिर गई. कहा कि 6 शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मालूम हो कि जिले के निरसा थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से कोयला का अवैध उत्खनन सुनियोजित तरीके से होता रहा है, जिसमें सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की भूमिका संदेहास्पद रही है. मंगलवार 1 फरवरी की घटना के बाद जिला प्रशासन रेस हुआ. घटना स्थल पर पहुंच कर शव को निकाला गया और बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद लाया गया. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-instructed-to-mark-people-involved-in-coal-theft/">धनबाद

उपायुक्त ने कोयला चोरी में लिप्त लोगों को चिह्नित करने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp