Search

लातेहार: नक्सली छोटू खरवार के शव का हुआ पोस्‍टमार्टम

Latehar: माओवादियों के रिजनल कमेटी सदस्‍य छोटू खरवार के शव का पोस्‍टमार्टम सदर अस्‍पताल, लातेहार में किया गया. तीन सदस्‍यीय चिकित्‍सकों की टीम ने शव का पोस्‍टमार्टम किया. मौके पर बतौर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्‍पो मौजूद थे. चिकित्‍सकों में अस्‍पताल उपाधीक्षक डा अखिलेश्‍वर प्रसाद, रूचीरा वर्मा व अरूण कुमार शरण शामिल थे. शव को छोटू खरवार के बड़े भाई बालकिशुन सिंह को सौंप दिया गया. इस दौरान सदर अस्‍पताल में सुरक्षा के पुख्‍ता  इंतजाम किये गये थे. पुलिस के जवानों को अस्‍पताल के सभी गेटों पर तैनात किया गया था. मौके पर सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह समेत सदर अस्‍पताल के कई व अन्‍य कर्मी मौजूद थे. बता दें कि‍ 26 नवंबर की रात छोटू खरवार की गोली मार कर हत्‍या कर दी गयी थी. जैसी की सूचना है कि उसके साथियों ने ही आपसी विवाद में उसकी हत्‍या की थी. छोटू खरवार का शव छिपदोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत के छापर गांव के भीमपाव जंगल में पाया गया था. छोटू खरवार रिजनल कमांडर था और लातेहार के अलावा गुमला, लोहरदगा और छतीसगढ़ के कई इलाकों में उसका आतंक था. इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-high-court-refuses-to-ban-iskcons-activities-in-bangladesh/">बांग्लादेश

हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp