Ranchi/Bokaro : बोकारो के लूगू पहाड़ पर मुठभेड़ में मारे गये एक करोड़ इनामी प्रयाग मांझी समेत आठ नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम हो गया.
इन सभी नक्सलियों के शवों को देर रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चास स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम किया.
मारे गये नक्सलियों में दो महिला और छह पुरुष नक्सली शामिल थे. आश्चर्य की बात यह है कि पोस्टमार्टम के बाद भी किसी नक्सली के परिजन उनका शव लेने नहीं पहुंचे.
गौरतलब है कि सोमवार को बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के लुगुपहाड़ी जंगल में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आठ कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था.
इन नक्सलियों के शव का हुआ पोस्टमार्टम :
– प्रयाग मांझी – ग्राम : दलुबुढा, थाना : टुंडी, जिला : धनबाद
– अरविंद यादव – ग्राम : भेलवा मोहनपुर, थाना : सोनो, जिला : जमुई, बिहार
– साहेबराम मांझी – ग्राम : करंदो, थाना : पीरटाड़, जिला : गिरिडीह
– गंगाराम उर्फ पवन लंगर – ग्राम : खुखरा, थाना : खुखरा, जिला : गिरिडीह
– महेश साव – ग्राम : बरियारपुर
– तालो दी – ग्राम : बंदखारो, थाना : निमियाघाट, जिला : गिरिडीह
– महेश मांझी – ग्राम : गरांडो, थाना : पीरटांड़, जिला : गिरिडीह
– रंजू मांझी – ग्राम : मझलाडीह, थाना : डुमरी, जिला : गिरिडीह