Ranchi : रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक पहले रांची के पोस्ट ऑफिसों में एक बार फिर तकनीकी समस्या उठ खडी हुई, आम जनता परेशान हो गयी. आज गुरुवार को शहर के कई डाकघरों में लिंक फेल होने के कारण न तो स्पीड पोस्ट हो पायी और न ही मनी ऑर्डर हो पाये. इससे राखी भेजने वाली बहनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.
कांके रोड निवासी संखिता कुमारी अपने भाई को दिल्ली राखी भेजना चाहती थीं, निराश होकर लौट गयी. उन्होंने कहा, मैं सुबह से तीन बार डाकघर आ चकी हूं. लेकिन हर बार यही कहा गया कि सिस्टम डाउन है. अब लगता है कि इस बार राखी समय पर नहीं पहुंच पाएगी.
सरकारी व्यवस्था की इस असफलता के बीच प्राइवेट कूरियर कंपनियों की खूब चांदी हो रही है. कई निजी कूरियर सेंटरों पर लंबी कतारें देखी गयी. लोग मजबूरी में ज्यादा पैसे खर्च कर वहां से पार्सल और राखी भेजने को विवश हो गये.
डाक विभाग के कर्मियों के अनुसार पिछले दो दिनों से सर्वर कनेक्टिविटी की परेशानी चल रही है. इस कारण रजिस्ट्री, पार्सल और स्पीड पोस्ट जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. हालांकि तकनीकी टीम समस्या के समाधान में लगी हुई है, लेकिन कोई ठोस समय नहीं बताया गया है कि यह कब तक ठीक होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment