Search

डाक विभाग ने 10 हजार वोटर आईडी कार्ड लोगों के घरों तक पहुंचाये

रांची डाक मंडल कार्यालय रविवार को भी खुला रहा

Ranchi : राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान कराने की तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर रखी है. आम नागरिकों की सुविधा के लिए रविवार को भी रांची डाक मंडल कार्यालय खुला रहा. रांची और खूंटी जिला में लोगों के घर तक वोटर कार्ड भेजा गया. रांची मंडल के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में डाकियों के सहयोग से लोगों के घरों तक मतदाता पहचान पत्र पहुंचाया गया. डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने कहा कि डाक विभाग को निर्वाचन आयोग का लगभग 53 हजार वोटर आईडी कार्ड वितरित करना है. सभी कार्ड को जीपीओ की मदद से लोगों के घरों तक तक पहुंचाना है. रविवार को डाकिया और जीडीएस भाईयों की मदद से लगभग 10 हजार वोटर आईडी कार्ड लोगों के घरों तक पहुंचाए गए. अब आमलोगों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. आनेवाले चुनाव में डाक विभाग आम लोगों को कई अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/congress-called-pm-modis-tour-a-flop-mir-said-rahul-gandhi-is-not-a-prince-but-a-martyr/">पीएम

मोदी के दौरे को कांग्रेस ने बताया फ्लॉप, मीर बोले- राहुल गांधी शहजादे नहीं शहीदजादे 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp