बुढ़वा महादेव के पास लगेगा काउंटर
बता दें कि शिव भक्तों को ध्यान में रखकर डाक विभाग द्वारा गंगाजल बिक्री के लिए प्रधान डाकघर एवं बुढ़वा महादेव के सामने विशेष काउंटर लगाया जायेगा. काउंटर होने से भक्तों को आसानी होगी. शिवरात्रि के अवसर पर ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डाक विभाग द्वारा भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-division-cricket-t-20-tournament-begins-first-match-won-by-punadag/36084/">बेरमोडिवीजन क्रिकेट T-20 टूर्नामेंट शुरू, पहला मैच पुनदाग ने जीता
शुद्ध गंगाजल मिलेगा
डाकपाल मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि ये विशेष काउंटर प्रधान डाकघर एवं बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में लगाए जायेगा इससे भक्तों को शिवरात्रि के अवसर पर आसानी से शुद्ध गंगाजल उपलब्ध हो सकेगा. गंगाजल मात्र 30 रुपये में मिलेगा. डाक विभाग की घोषणा के बाद से शहर के शिव भक्तों में उत्साह है. उन्हें इस बात की खुशी है कि डाक विभाग द्वारा उन्हें अब शुद्ध गंगाजल मिलेगा. इसे भी पढ़ें-FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSIने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Leave a Comment