Search

पोस्टल/RMS पेंशनर्स एसो. की बैठक, पेंशन अधिनियम में संशोधन का किया विरोध

Ranchi: रांची जीपीओ में शनिवार को ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की आपात बैठक साधन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में पेंशन अधिनियम में संसद में पारित संशोधन का विरोध किया गया. कहा गया कि आने वाले समय में इस संशोधन से वर्तमान पेंशनर्स आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित हो जाएंगे. इससे देश भर में तीव्र आंदोलन की राह प्रशस्त होगी. बैठक में लिए गए निर्णय • जनवरी 1996 से पोस्टमैन के बकाया भुगतान एवं लेखा डाक निदेशक कार्यालय में अन्य लंबित मुद्दों को लेकर बरियातू स्थित डाक लेखा निदेशक कार्यालय के समक्ष 29 अप्रैल एक दिवसीय राज्य स्तरीय धरना का आयोजन किया जाएगा. • एसोसिएशन का चौथा राज्य सम्मेलन 18 मई को जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा. • राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट पर 27 अप्रैल को होगी. बैठक में बी बाड़ा, अमिता तिर्की, इसहाक मिंज,सुखदेव रा, राजेंद्र महतो, शमीम अख्तर, रमेश सिंह,डी एन साहू, देवचरण साहू, राजेश तांती, मनरखन महतो और एमजेड खान सहित अन्य मौजूद थे. बैठक को खान सहित साधन कुमार सिन्हा, जयनारायण प्रसाद, हसीना तिग्गा, जयराम प्रसाद और रमेश सिंह ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-historic-decision-presidents-actions-are-subject-to-judicial-review-deadline-set-for-decision-on-bills/">सुप्रीम

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp