Search

सुकन्या समृद्धि योजना को डाक कर्मचारी लोगों तक पहुंचाएं - आशुतोष सिन्हा

Durvej Alam Ramgarh: चितरपुर उपडाकघर में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में पदस्थापित नए सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया. सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ कैंट आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ सब डिविजन शुरू से ही डाकघर की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में राज्य में अव्वल रहा है. जिसमें ग्रामीण डाक जीवन बीमा और सुकन्या समृद्धि योजना योजना शामिल है. अव्वल दर्जे का स्थान दिलाने में जिले के सभी डाकघरो के डाकपाल और  सहायक के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे ब्रांच पोस्टमास्टर की मुख्य भूमिका रही है. APS ने कहा कि हम रामगढ़ जिले के सभी डाकघरो के कर्मचारियों के साथ मिलकर डाकघर की सभी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. डाकघर की जो भी समस्या होगी उसे शीघ्र निवारण करने के लिए तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर एपीएस ने सुकन्या समृद्धि योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए डाक कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही चितरपुर की बिटिया जारा रहमान को कम्प्यूटरीकृत पासबुक दिया. APS आशुतोष कुमार सिन्हा ने सुकन्या खाता खोलने वाले अभिभावक को भी सम्मानित करते हुए इसे सभी बेटियों के लिए खोलने की लोगों से अपील किया. स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन डाक सहायक रविशंकर राय ने किया. इसे भी पढ़ें-    एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ

ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ     
कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक द्वारा देश में सर्वोच्च स्थान ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दिलाने वाले बीमाकर्मी बबन कुमार राय को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी भोला चौधरी, चितरपुर डाकपाल रामखेलावन चौधरी, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ P3 के सचिव दिलीप कुमार, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष सुदीप गोस्वामी, रजरप्पा प्रोजेक्ट डाकपाल पवन कुमार, डाकपाल राकेश कुमार, डाक अधिदर्शक सच्चिदानंद पाण्डेय, प्रदीप कुमार ठाकुर, शाखा डाकपाल शैलेन्द्र सिंह, संजय कुमार महतो, श्वेता कुमारी, संजू कुमारी, अभयराज सिंह, सुनिल कुमार, शम्भु कुमार, सावन मांझी, प्रकाश कुमार और सत्यनारायण गुप्ता समेत कई डाककर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेश

पर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे  ही सपने आते हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp