Search

पंजाबी फिल्म ‘Honsla Rakh’ का पोस्टर और रिलीज डेट हुई रिवील

LagatarDesk: Diljit Dosanjh और Shehnaaz Gill जल्द ही पंजाबी फिल्म में नजर आयेंगे. बता दें कि इन्होंने अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म- ‘Honsla Rakh’ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसकी शूटिंग फिलहाल कनाडा में चल रही है. फोटोज में Shehnaaz फ्लोरल ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉट करते हुए नजर आ रही हैं. जबकि Diljit Dosanjh ने ग्रे सूट के साथ पीला स्वेटर और ब्राइट पगड़ी पहनी हुई है. इसे भी पढ़ें: गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-metro-removed-vacancy-on-various-posts-apply-this-way/37027/">गुजरात

मेट्रो ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Shehnaaz और Diljit ने शेयर की फिल्म की फोटो

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में Diljit ने Shehnaaz को गले लगाते हुए उनके बेबी बंप पर अपना हाथ रखा हुआ है. वहीं फोटो के बैकग्राउंट में भी बेबी शावर के जैसी डेकोरेशन की गई है. इस फोटो में Diljit और Shehnaaz दोनों एक दूध की बोतल और शहद के जार के कटआउट के साथ पोज दे रहे हैं. Shehnaaz Gill ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है- एक्साइटेड? वहीं दिलजीत ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- # HonslaRakh इस दशहरा 15 अक्टूबर 2021 को.
https://www.instagram.com/p/CMV_lhrB2wn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMV_lhrB2wn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

फैंस फोटोज पर खूब कर रहे लाइक्स और कमेंट्स

फैंस दिलजीत और शहनाज की इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फैंन फॉलोइंग अच्छी है. साथ Shehnaaz सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव भी रहती हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/shehnaz.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

फिल्म `Honsla Rakh` में  Sonam Bajwaभी कर रही हैं काम

बता दें कि पंजाबी फिल्म `हौसला रख` में सोनम बाजवा भी हैं. पिछले कुछ दिनों से, दिलजीत सेट्स से फिल्म की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैंस को लगातार अपडेट कर रहे हैं कि पंजाबी फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से चल रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म में दिलजीत एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह दलजीत थिंद के साथ इसका सह-निर्माण भी कर रहे हैं, इस फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने निर्देशित किया है. इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान">https://lagatar.in/tik-tok-banned-in-pakistan-too-accuse-of-spreading-obscenity/37011/">पाकिस्तान

में भी टिक टॉक हुआ बैन, अश्लीलता फैलाने का आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp