Ranchi : आगामी 18-19 अक्टूबर को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आर्ट 81 कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम का पोस्टर आज मंगलवार को निर्वाचन सदन में लॉन्च किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार और उपनिदेशक जनसंपर्क आनंद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया. मौके पर के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड के युवा व शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आर्ट 81 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मतदाताओं को झारखंड की कलाकृति, संस्कृति और चित्रकारी के जरिये मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन और सजग करने का कार्य किया जायेगा.
81 विस क्षेत्रों की कलाकृतियों को कैनवास पर उकेरेंगे कलाकार
आर्ट 81 कार्यक्रम में 81 विधानसभा क्षेत्रों की कलाकृतियों को देश और राज्य के नामचीन कलाकार कैनवास पर उकेरेंगे. इस दौरान फूड स्टॉल और कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व दर्शकों के लिए कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. साथ ही कार्यक्रम में 81 फीट का कैनवास भी रहेगा, जिसमे दर्शक स्लोगन या कलाकृति बना सकेंगे. सभी कलाकृति को शहरी क्षेत्रों में एग्जीबिशन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा. बता दें कि आर्ट 81 स्वीप के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला महोत्सव है.
दो दिवसीय कला महोत्सव में इन कार्यक्रमों का आयोजन
- – राष्ट्र एवं राज्य स्तर के कलाकार कार्यक्रम स्थल पर करेंगे चित्रकारी.
- – नये वोटरों को आकर्षित करने के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों (नुक्कड़ नाटक, रंगोली, भाषण आदि) का आयोजन.
- – झारखंड की कलाकृति एवं संस्कृति की मिलेगी झलक
- – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्टॉल की होगी व्यवस्था.
- – आरजे और डीजे करेंगे कार्यक्रम का संचालन.
- – स्थानीय फूड स्टॉल में मिलेंगे लजीज व्यंजन.