Lagatardesk : एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म “बागी 4” रिलीज से पहले चर्चे में बनी हुई है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म “बागी 4” का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है. हर आशिक एक विलेन होता है.शेयर किये पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक दमदार लुक में नजर आ रहे है.‘बागी 4’ अगले साल 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म का निर्देशिन ए. हर्षा कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने संजय दत्त का लुक भी रिवील किया. जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दी है. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. जिसमें एक्टर काफी खूंखार नजर आ रहे हैं.
ये एक्ट्रेस बागी 4 में आएंगी नजर
“बागी 4” में नजर आने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं सोनम बाजवा हैं. जो टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरी पहली हिंदी फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं साजिद सर और उनकी टीम के साथ अपनी इस जर्नी को जारी रखूंगी. क्योंकि मैं उनके साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म बागी 4 की शूटिंग शुरू कर रही हूं. मैं बागी 4 का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त सर और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, मैं इससे ज्यादा धन्य और आभारी नहीं हो सकती.
बागी फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई थी
अपने धमाकेदार एक्शन के लिए मशहूर बागी फ्रैंचाइज की शुरुआत 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी. इस सीरीज के दो सफल सीक्वल आ चुके हैं और अब ए. हर्षा के निर्देशन में बागी 4 एक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं.