Ranchi: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय शिवगंज हरमू रोड में पोस्टर विमोचन हुआ. 5 जनवरी 2025 को अरगोड़ा पुंदाग मे उद्घाटन हगा.राज्य का सबसे बड़ा राधा- कृष्ण मंदिर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का उद्घाटन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई. ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी शिव धाम मंदिर का उद्घाटन 5 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा. कहा कि यह उदघाटन ट्रस्ट के संस्थापक संत शिरोमणि स्वामी, श्री सदानंद जी महाराज के द्वारा कर कमलों द्वारा तथा प्रणामी समाज के संत महात्माओं की उपस्थिति मे होगा. 5 से 8 जनवरी तक चार दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी. वाणी चर्चा एवं बीतक कथा का भी होगा. मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, सह कोषाध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी, पूरणमल सर्राफ, सज्जन पाड़िया, विशाल जालान, विष्णु सोनी, चिरंजी लाल खंडेलवाल, दीपक समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत
सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

राज्य के सबसे बड़े राधा-कृष्ण मंदिर का पोस्टर विमोचन
