Lagatardesk : एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा रिलीज को तैयार है.`छावा` एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है.जो 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर छावा का धांसू पोस्टर रिलीज किया.साथ ही इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की इसके कैप्शन में लिखा अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो, शेर शिवा का छावा भी वो. छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है .तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/DFCUhnoIks8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DFCUhnoIks8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)
">
टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरुआत एक रणभूमि से होती है. बैक ग्राउंड में एक दमदार डायलॉग के साथ `छत्रपति संभाजी महाराज` के रूप में विक्की कौशल की एंट्री होती है, जो दुश्मनों से युद्ध करते हुए नजर आते हैं. विक्की कौशल को इस अवतार में दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DFCT8tbod-Q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DFCT8tbod-Q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)
">
स्टार कास्ट
फिल्म `छावा` में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे. तो वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले के रोल में होंगी. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे.
Leave a Comment