Search

टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी, गोली का खोखा बरामद

Ranchi: टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है. यह मामला जिले के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित हर्रा गांव की है. जहां रामपाल सिंह के घर के बाहर टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है और गोली चलने की भी सूचना है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

दो अक्टूबर से ही धमकी मिल रही थी

जानकारी के अनुसार, चान्हो थाना क्षेत्र स्थित हर्रा गांव के रहने वाले रामपाल सिंह को 2 अक्टूबर से ही धमकी मिल रही थी. इसी दौरान उनके घर पर पोस्टरबाजी की गई. इस घटना से रामपाल का पूरा परिवार दहशत में है. इस मामले में चान्हो थाना प्रभारी ने बताया कि टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें-RDBA">https://lagatar.in/rdba-elections-shambhu-agarwal-elected-president-sanjay-vidrohi-general-secretary-pawan-khatri-defeated-abhishek-bharti-in-a-decisive-battle/">RDBA

चुनाव: अध्यक्ष चुने गए शंभू अग्रवाल,संजय विद्रोही महासचिव, निर्णायक लड़ाई में पवन खत्री ने अभिषेक भारती को दी शिकस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp