में शामिल करने का फैसला लेने की क्षमता राज्य के पास नहीं- CM
पोस्टर को फाड़ना मानसिक दिवालीयापन का परिचायक
अविनाश ने कहा कि पर्व-त्यौहार व अन्य मौके पर उनके द्वारा जगह-जगह पर लगाए गए शुभकामना संदेश से संबंधित पोस्टर को फाड़ना मानसिक दिवालीयापन का परिचायक है. उन्होंने कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार के कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने धुर्वा थाना को सूचित करते हुए ऐसे तत्वों की शिनाख्त कर यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. अविनाश सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए. पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता के वशीभूत होकर शुभकामना संदेश संबंधी लगाये गये पोस्टर को फाड़कर असामाजिक तत्व भले ही अपनी भड़ास निकल लें, लेकिन इससे उनकी स्वार्थसिद्धि नहीं हो सकती है. इसे भी पढ़ें - बल्क">https://lagatar.in/diesel-becomes-costlier-by-rs-25-for-bulk-users-the-price-of-public-transport-and-transportation-charges-will-increase/">बल्कयूजर्स के लिए डीजल 25 रुपये हुए महंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस के बढ़ेंगे दाम! [wpse_comments_template]

Leave a Comment