Search

वाराणसी के गंगा घाटों पर पोस्टर, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, विहिप और बजरंग दल ने कहा, हमने नहीं लगाये

Varanasi :  वाराणसी में गंगा घाटों के पास पोस्टर(प्रवेश प्रतिबंधित-गैर हिंदू) लगाये जाने के बाद बवाल मच गया है. इन पोस्टरों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल काशी की मोहर लगी हुई है. लेकिन वीएचपी और बजरंग दल ने इन पोस्टरों से उनका नाता होने से इनकार किया है. दोनों संगठनों का कहना है कि इस तरह के विवादों से उनका कोई लेना देना नहीं है. इन पोस्टरों में  लिखा हुआ है प्रवेश प्रतिबंधित-गैर हिंदू. इसे भी पढ़ें : चन्नी">https://lagatar.in/channi-dont-accept-the-mistake-taunted-pm-by-tweeting-2-shared-the-statement-of-sardar-patel/">चन्नी

हैं कि गलती मानते नहीं!  2 tweet कर पीएम पर किया तंज, सरदार पटेल का कथन शेयर किया

ASP ने कहा, सभी पोस्टर हटा दिये गये हैं

इस मामले में वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि इस मामले में जांच कराई जायेगी और जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.  उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखायी दे रहे दो लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उनपर भी ऐक्शन लिया जायेगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पोस्टर विवाद में  वाराणसी के ASP राजेश कुमार पांडेय ने कहा, हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिन लोगों ने ऐसे पोस्टर लगाये हैं.  उन्होंने कहा कि सभी पोस्टर हटा दिये गये हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.  बता दें कि पोस्टरों पर वीएचपी और बजरंग दल के निशान बने हुए थे. इसमें कहा गया था, काशी के मंदिर भारती संस्कृति को दर्शाते हैं औऱ जो लोग सनातन धर्म को नहीं मानते उनको घाटों पर आने से प्रतिबंधित किया जाता है. इसे भी पढ़ें :  पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया

मां गंगा के घाट को पिकनिक स्पॉट न बनाया जाये

पोस्टर मामले में दो लोगों ने वीडियो  जारी किया था. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया था कि वे लोग बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से हैं.  वीडियो में राजन गुप्ता नाम का शख्स कह रहा है, वह वीएचपी का काशी महानगर मंत्री है.  कहा था,गंगा घाट और मंदिर सनातन धर्म के परिचायक हैं. वे आस्था का केंद्र हैं. यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं हैं. अगर कोई सनातन धर्म में आस्था रखता है तो उसका स्वागत है. अगर नहीं रखता है तो उसे यहां से दूर ही रहना चाहिए. इस क्रम में  निखिल त्रिपाठी रूद्र नाम के शख्स ने दावा किया  कि वह काशी बजरंग दल का संयोजक है. उसने भी कहा था कि मां गंगा के घाट को पिकनिक स्पॉट न बनाया जाये. अगर गलत लोग यहां पर आयेंगे तो बजरंग दल उन्हें वहां से भगा देगा. इसे भी पढ़ें :  धर्म">https://lagatar.in/in-dharma-sansad-hate-speech-case-nitin-gadkari-said-strict-action-should-be-taken-against-the-culprits-teachers-students-of-iims-wrote-letter-to-pm/">धर्म

संसद हेट स्पीच मामले में नितिन गडकरी ने कहा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, IIMs के शिक्षकों, छात्रों ने पीएम को पत्र लिखा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp