Ranchi: 21 अप्रैल को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली रांची में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. झारखंड की राजधानी रांची में बड़े-बड़े पोस्टर और हॉर्डिंग्स लगाये गए हैं. पोस्टर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. वहीं दूसरे पोस्टर में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का फोटो सबसे ऊपर लगाया गया है. कुछ पोस्टर में शिबू सोरेन, सीएम चंपाई सोरेन की फोटो है. इसके बाद गठबंधन दल के नेता शिबू सोरेन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू यादव, फारुख अबदुल्लाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, संजय सिंह, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य की भी तस्वीर लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
Leave a Reply