धनबाद : तोपचांची व जोड़ापोखर में दो नये सर्किल इंस्पेक्टर की पोस्टिंग हुई है. तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर को धनसार थाना का प्रभारी बनाया गया है, वहीं टुंडी थाना के दारोगा विकास कुमार को लोयाबाद थानेदार का प्रभार मिला है. तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर शारदा रंजन को मिली है. जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के खाली पद को भी भर दिया गया है. पुलिस लाइन इंस्पेक्टर संजीव तिवारी को जोड़ापोखर इंस्पेक्टर बनाया गया है. 19 नवंबर को धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद और लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू को अनियमितता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया था. धनसार थाना प्रभारी पर दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप था. लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू पर कार्य में लापरवाही बरतने तथा केस पेंडिंग का आरोप था. उपरोक्त मामले की जांच धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने की थी. आरोप सिद्ध होने पर दोनों लाइन हाजिर किए गए थे. 20 नवंबर को एसएसपी कार्यालय से जारी पत्र के आधार पर पदस्थापना हुई है. यह भी पढ़ें : लाइव">https://lagatar.in/the-effect-of-live-continuous-news/">लाइव
लगातार की खबर का हुआ असर [wpse_comments_template]
दो थाना प्रभारी व दो सर्किल इंस्पेक्टर का पदस्थापन

Leave a Comment