Search

आलू लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, सड़क पर बिखर गये आलू

Bokaro : बोकारो जिले के चास थाना स्थित वन विभाग के पास आज अहले सुबह आलू लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन पलटने से सड़क पर सारे आलू बिखर गये. इससे करीब हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं पिकअप वैन एक ठेले पर पलट गयी. जिससे ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गया चालक

लोगों ने घटना की जानकारी चास थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन उससे पहले पिकअप वैन चालक स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को सीधा किया और वहां से फरार हो गया. इसे भी पढ़े : 40">https://lagatar.in/karnataka-contractor-commits-suicide-had-said-minister-eshwarappa-demanded-40-percent-commission-fir-on-minister/">40

फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगा ठेकेदार ने आत्महत्या की, कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर एफआईआर

मोटरसाइकिल चालक को बचाने के दौरान हुई घटना

जानकारी के अनुसार, आलू लदी पिकअप वैन बोकारो के दूंदीबाग से पश्चिम बंगाल जा रही थी. जब पिकअप वैन प्रखंड मुख्यालय के पास से गुजर रही थी तो अचानक एक मोटरसाइकिल सामने आ गया. मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान चालक ने ब्रेक लगाया. गाड़ी अनियंत्रित हुई और पलट गयी. इसे भी पढ़े : साहिबगंज">https://lagatar.in/jharkhand-news-sahibganj-womans-throat-cut-with-sharp-weapon-condition-critical-hospitalized/">साहिबगंज

: धारदार हथियार से महिला का कटा गला, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp