Search

आलू की कीमत ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड

Lagatar Desk : त्योहारों के सीजन में प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में देशभर में आलू का खुदरा कीमत 39 रुपये पहुंच गई हैं. जनवरी 2010 के बाद यह सबसे अधिक उछाल है. वही दूसरी ओर दिल्ली में अक्टूबर में आलू की औसत खुदरा कीमत 40 रुपये रही जो राष्ट्रीय औसत से थोड़ा ज्यादा है. सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले साल अक्टूबर में आलू की औसत खुदरा कीमत 20 रुपये थी.

इस बार आलू की औसत खुदरा कीमत दोगुनी हो गई है. आलू के सबसे बड़े उत्पादक, उत्तर प्रदेश के आलू व्यापारियों ने कहा कि नवंबर तक कीमतें कम होने की संभावना नहीं है..ऐसे तो सितंबर से नवंबर तक ही देश में आलू की खुदरा कीमत अधिक रहती थी लेकिन इस साल फरवरी-मार्च से ही आलू की कीमत महंगी होनी शुरू हो गयी थी. नई फसल आने के बाद ही इसकी कीमत में नरमी दिखने की सम्भावना है. आलू की कीमतों में उछाल काफी हद तक कम उत्पादन के कारण है,

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp