Search

पोटका : हाता चौक के पास मुख्य सड़क पर धमसा बजा कर हो रहा प्रदर्शन

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका प्रखंड ओलचिकी हूल बैसी द्वारा आहूत झारखंड बंद असरदार रहा. कालिकापुर तरफ पारगना आयो पुंता मुर्मू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. हाता चौक पर बंद समर्थकों ने टैंकर को खड़ा कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने धमसा बजा कर नाचते गाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी संथाली को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने और ओलचिकी लिपी में शिक्षण शुरू करने, संथाली शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न गांवों के प्रधान और ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-to-the-cm-about-irregularities-in-pradhan-mantri-gram-sadak-yojana-in-doomaria-block/">जमशेदपुर

: डूमरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता की सीएम से शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp