Search

पोटका : डीटीओ ने बालू और चिप्स लदे 10 हाइवा को किया जब्त

Ghatshila : पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक के पास शुक्रवार की सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) पूर्वी सिंहभूम द्वारा बालू और चिप्स से लदे 10 हाइवा को जब्त किया गया. सभी हाइवा पोटका थाना परिसर में रखे गए हैं. बालू से लदे हाइवा नंबर OD09P4271, JH05S 5422, JH05BF 7252, JH01DV 2206, JH01DV 2778, JH01DG 1330 और JH05AQ 1556 को जब्त किया गया है. वहीं फ्लाई ऐश से लदे हाइवा नंबर JH05BY 3465 और JH01DH 8332 और महीन चिप्स से लदे हाइवा नंबर JH05BM 0203 को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि ओडिशा से इन हाइवा पर लोड कर बालू लाया जा रहा था. मामले की छानबीन जारी है. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा:">https://lagatar.in/jadugoda-excise-department-raids-in-two-shops-of-navrang-market/">जादूगोड़ा:

नवरंग मार्केट की दो दुकानों में आबकारी विभाग का छापा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp