Search

पोटका: दबाकी गुडरा नदी के पास कृषक मित्रों का वनभोज, सेवा की उम्र 60 साल करने पर हुई चर्चा

Potka: पोटका प्रखंड के अंतर्गत दबाकी गुडरा नदी के पास रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के कृषक मित्रों का  वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस वनभोज सह मिलन समारोह में पूर्वी सिंहभूम कृषक मित्र जिला अध्यक्ष आनंद दास ने बताया कि उन्होंने झारखंड सरकार से कृषक मित्रों के हित में तीन सूत्री मांगें रखीं हैं. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/jamshedpur-to-beat-corona-slowing-down-only-41-infected-found/">कोरोना

को मात देने की ओर जमशेदपुर, सुस्त पड़ रही रफ्तार, केवल 41 संक्रमित मिले

प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय का भुगतान करने की मांग

उन्‍होंने बताया कि इन मांगों में कृषक मित्रों को जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय का भुगतान करने, प्रति वर्ष रिन्‍यूअल के बदले सेवा की उम्र 60 साल करने का प्रस्ताव पारित कर शामिल किया गया. वनभोज सह मिलन समारोह में श्यामल प्रधान, श्यामसुंदर साह सतनारायण, मदीना माझी, ठाकुर हांसदा, अलता गोप, रामचंद्र सरदार, प्रणव मंडल, वृंदावन महतो, दुलाल मंडल  समेत पूरे जिले के कृषक मित्रों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-duped-two-people-of-parsudih-and-moon-city-worth-63-thousand/">जमशेदपुर

: साइबर बदमाशों ने परसूडीह व मून सिटी के दो लोगों को लगाया 63 हजार का चूना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp