: फूलों से लदने लगे काजू के वृक्ष, इन्हें आग से बचाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती
चेक बाउंस हो गया, बाकी पैसा भी नहीं दिया
शिकायत के अनुसार रजिस्ट्री होने के बाद विनोद कुमार ने घर पर पैसा पहुंचा देने की बात कही. लेकिन नहीं आया. दूसरी ओर मंगला गोप ने विनोद कुमार चौहान की ओर से दिया गया चेक अपने खाते में डाला, जो बाउंस हो गया. इसकी जानकारी उसने विनोद कुमार चौहान को दी. विनोद कुमार चौहान उसे बकाया रकम देने का झांसा देते रहा. बाद में धमकाने लगा. कहा कि बकाया पैसा मांगोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. उसकी धमकी से मंगला गोप डर गया. विनोद कुमार चौहान स्वयं को राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) का प्रदेश अध्यक्ष बताता है. इससे संबंधित एक विजिटिंग कार्ड भी उसने मंगला गोप को दिया है. मंगला गोप ने बताया कि विनोद कुमार चौहान नेता होने का धौंस दिखाकर उसकी लाखों की जमीन कौड़ियों के मोल हड़पना चाहता है. उसने कड़ी कार्रवाई की मांग की.अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने नहीं की कोई कार्रवाई
मंगला गोप ने बताया कि विनोद कुमार चौहान द्वारा पैसों की ठगी किए जाने की लिखित शिकायत उन्होंने पोटका के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से की. लेकिन कोई कार्रवाई हुई. बाद में इसकी जानकारी उन्होंने पोटका-11 की जिला परिषद सदस्य प्रतिमा रानी मंडल को दी. प्रतिमा रानी मंडल ने मंगला गोप को भरोसा दिलाया कि इस मामले को वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लाकर जांच कराई जाएगी तथा न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच कराकर मंगला गोप को बकाया रकम दिलवाने अथवा जमीन की रजिस्ट्री रद करने की मांग की.उपायुक्त ने कार्रवाई का दिया भरोसा, गरीब दंपती को प्रदान किया कंबल
उपायुक्त सूरज कुमार ने मंगला गोप दंपती की शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया. उपायुक्त से मंगला गोप दंपति को मिलवाने के दौरान पूर्व पार्षद करूणामय मंडल भी मौजूद थे. श्री मंडल ने बताया कि उपायुक्त ने मंगला गोप की बातों को गंभीरता से सुना तथा कार्रवाई का भरोसा दिया. साथ ही मंगला गोप की गरीबी को देखते हुए पति-पत्नी को कंबल प्रदान किया. इसे भी पढ़ें:टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-part-8-learn-how-sonu-agarwal-became-mastermind-terror-funding-by-traveling-from-floor-floor-in-a-short-time/">टेररफंडिंग पार्ट 8: जानें कैसे कम समय में फर्श से अर्श का सफर तय कर सोनू अग्रवाल बना टेरर फंडिंग का मास्टरमाइंड [wpse_comments_template]

Leave a Comment