Ghatshila : पोटका प्रखंड क्षेत्र की धिरोल पंचायत के माझी टोला निवासी झारखंड आंदोलनकारी विश्वनाथ सोरेन (48 वर्ष) का विगत रात्रि में निधन हो गया. धिरोल गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. गरीबी की वजह से इलाज के अभाव में उनका निधन हो गया. बीते पांच सार से वे लकवा से ग्रसित थे और घर पर ही पड़े थे. उनके निधन से पोटका में शोक की लहर दौड़ गई है. झारखंड आंदोलनकारी विश्वनाथ सोरेन को झारखंड सरकार ने पेंशन तो दे दी. लेकिन इलाज का खर्च नहीं उठाने की वजह से उनका बेहतर इलाज नहीं हो पाया और निधन हो गया. उनकी पत्नी सुकुरमुनि सोरेन ने झारखंड सरकार से बेटी आरती सोरेन को नौकरी देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-organized-reception-in-the-department-of-political-science/">कोल्हान
विवि : पॉलिटिकल साइंस विभाग में स्वागत समारोह का आयोजन [wpse_comments_template]
पोटका : झारखंड आंदोलनकारी विश्वनाथ सोरेन का निधन

Leave a Comment