Potka (Sanat Kumar Pani) : पोटका के नुननूनी टांड़ मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा मंहगाई को खत्म करने के वादे पर सरकार में आई थी. चुनाव जीतने के बाद मंहगाई को भुल गई. सीएम ने कहा मोदी सरकार ने चार सौ के सिलिंडर को ग्यारह सौ में पंहुचा दिया. कालाधन भी वापस नही आया. सीएम ने मोदी सरकार पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मोदी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. दस वर्ष में में भी वादा पूरा नहीं किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किये गए मतदानकर्मी
झारखंड को भाजपा ने सबसे ज्यादा ठगा है. झारखंड के आठ लाख पीएम आवास की सूची को रोक दिया . 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का वादा भी जुमला साबित हुआ. गठबंधन की सरकार ने आबुआ आवास योजना शुरू की, जिसमें वंचित लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है. सीएम ने कहा 2019 से सरकार बनने के बाद से ही भाजपा सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रही है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झूठे केस में जेल में डाल दिया. पूर्व की रघुवर सरकार पर गरीबों का 11 लाख राशनकार्ड रद्द करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वंचित 20 लाख परिवारों का हरा राशनकार्ड बनाकर राशन दे रही है. सभी ग्रामीणों को पेंशन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : पीओके में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प, एक पुलिस अधिकारी की मौत, 100 से अधिक घायल
सीएम चंपई सोरेन ने स्थानीय भाषा ओड़िया, बंगला, संथाली, हो, कुड़माली समेत अन्य स्थानीय भाषाओं के शिक्षकों की बहाली जून माह से शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा मातृभाषा को बचाने नहीं सके तो क्या किया. सीएम ने 1932 की खतियान को लागू करने तक संघर्ष जारी रखने का घोषणा किया.
इसे भी पढ़ें : ‘शुभम संदेश’ इंपैक्ट : खबर प्रकाशित होने के बाद संवेदक ने की सड़क की मरम्मति
झारखंडियों के हित के लिए करें गठबंधन को करें वोट
सीएम चंपई सोरेन ने जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को वोट देकर जीताने की अपील की. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन की जीत से झारखंड वासियों को भाजपा के लूट से मुक्ति मिलेगी. झारखंड की खनिज संपदा को लूटने से बचाना है. अन्यथा झारखंड धनी राज्य होने के बावजूद झारखंड वासी धनी नहीं बन पायेंगे.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : पीओके में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प, एक पुलिस अधिकारी की मौत, 100 से अधिक घायल
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि समीर मोहंती गरीबों के हित के लिए संघर्षरत रहते हैं. भाजपा केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर जीत हासिल करना चाहती है. बन्ना ने समीर कुमार मोहंती को क्रांतिकारी प्रत्याशी बताया. और जीताने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : गठबंधन सरकार की ढिलाई से रुका खदानों का लीज नवीनीकरण : विद्युत
पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जनता की सेवा में दिन रात जूटे रहते हैं. पोटका विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्रकार के विकास योजनाओं को शुरू कराया. पोटका में डिग्री कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिली. संजीव सरदार ने कहा अगर लोकसभा से समीर कुमार मोहंती को जीत मिलती है तो पूरे क्षेत्र में दुगने रफ्तार से विकास कार्य करेंगे. चुनावी सभा को घाटशिला विधायक रामदास सोरेन व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ा
घाटशिला : जैक से सीट कटौती होने से होगी वित्तीय परेशानी : प्राचार्य
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2024-26 कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है. नामांकन काउंटर से प्रोस्पेक्टस दिया जाने लगा है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा 20 मई तक नामांकन प्रपत्र जमा लेने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दिया गया है. विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन प्रपत्र का मेरिट लिस्ट 30 मई को जारी किया जाएगा तथा उसी दिन से नामांकन भी लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : 13 मई को लातेहार में खड़गे और कल्पना सोरेन
झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची (जैक) द्वारा घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट में पूर्व में कला में 1152, विज्ञान में 640 तथा वाणिज्य में 640 सीटें निर्धारित था. इस निर्धारित सीट को इस वर्ष जैक द्वारा घटाकर राज्य के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए सभी संकायों में 384 सीट निर्धारित कर दिया गया है. इस सीट कटौती पर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने जैक को पत्र लिखकर यह अवगत कराया था कि कॉलेज में इंटरमीडिएट कक्षा चलाने हेतु सरकार से कोई अनुदान नहीं मिलता है. इंटर के कक्षा संचालन में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जैक द्वारा निर्धारित वेतन छात्रों से लिए गए नामांकन शुल्क से भुगतान करना होता है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सीट की कटौती होने से लगभग 10 लाख का बजटीय घाटा होगा. लेकिन इसके जवाब में शनिवार को जैक के सचिव का पत्र प्राचार्य डा चौधरी को प्राप्त हुआ. जिसमें जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि सीट की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. निर्धारित 384 सीट से अधिक नामांकन होने पर जैक द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इस पत्र के मिलने पर प्राचार्य डॉ चौधरी आर के चौधरी ने कहा कि कम नामांकन होने पर वित्तीय परेशानी होगी. पूर्व से कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पूरा वेतन देना कठिन हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : राजमहल पुलिस को मिली सफलता, 14.7 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
निर्दलीय प्रत्याशी साधु चरण पाल ने जारी किया घोषणा पत्र
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सेवानिवृत शिक्षक साधु चरण पाल ने रविवार को लालडीह स्थित आवास पर पत्रकारों अपने घोषणा पत्र की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनता का विकास से देश का विकास है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था के साथ ही सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी. सरकारी शिक्षकों को गैर शिक्षक कार्यों में लगाए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आती है इसके कारण बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं इसकों भी खत्म करने का प्रयास रहेगा.
इसे भी पढ़ें : राजमहल पुलिस को मिली सफलता, 14.7 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बच्चों के विकास के लिए उच्च शिक्षा व्यवस्था, साथ ही साथ मुख्य मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं रोजगार रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी की तरह ही जनप्रतिनिधियों को भी एक ही पेंशन मिले इस मुद्दे को भी सदन पर रखते हुए सरकार का मार्गदर्शन करेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी साधु चरण पाल को वर्ष 2015 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा गया था. उन्होंने कहा कि वह जिस जिस संगठन से जुड़े हैं उन सभी का पूरा समर्थन है तथा स्थानीय होने का भी लाभ उन्हें मिल रहा है. मौके पर मुख्य रूप से किशन राम, धीरेंद्र नाथ भगत, बापी पाल साधना पाल एवं अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ा
घाटशिला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 19 को
- ग्रामीण एसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 मई को होने वाला चुनावी सभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार ने पूरी टीम के साथ मऊभंडार स्थित मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग एवं एडीएम लॉ इन ऑर्डर आनंद कुमार ने ताम्र प्रतिभा मंच मैदान एवं स्पोर्ट्स क्लब मैदान मऊभंडार का बारीकी से निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : पीओके में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प, एक पुलिस अधिकारी की मौत, 100 से अधिक घायल
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आईसीसी कंपनी के पदाधिकारी से जानकारी ली. पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आसपास के घरों का लिस्टिंग कर ले. इस मौके पर घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, अंचलाधिकारी निशांत अम्बर, थाना प्रभारी मधुसूदन दे सहित कई थाना के थाना प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]