Musabani (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को उत्तर
पोटका क्षेत्र में चार योजनाओं का शिलान्यास विधिवत रूप से
किया. इन योजनाओं का निर्माण विधायक निधि से किया
जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत
किया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि
पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई कहानी
लिखेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे
पोटका क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जा रहा
है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-chief-minister-started-birsa-yojana-online-including-3-news/">कोडरमा
: मुख्यमंत्री ने बिरसा योजना का ऑनलाइन की शुरूआत समेत 3 खबरें प्रमुख चुनावी वादों को उतारा जा रहा है धरातल पर
विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चुनावी वादों को धरातल पर उतारा जा रहा
है. शनिवार को
भाटिन पंचायत के
झरिया सरकारी तालाब में स्नानघाट निर्माण,
कुलडीहा पंचायत के
भुरकाडीह मुचारीम भकत के घर से मुख्य पथ तक पीसीसी पथ निर्माण,
आसनबनी पंचायत के
आसनबनी मुख्य पथ से
स्वशीत भुइंया के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
हाथीबिंदा पंचायत के
बांधडीह मुख्य पथ से हरिजन बस्ती होते हुए रेलवे फाटक तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य लगभग 30 लाख की लागत से किया
जाएगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-preparing-to-take-sanjeev-singh-to-ranchi-rims-hospital-management-kept-silence/">धनबाद
: संजीव सिंह को रांची रिम्स ले जाने की तैयारी, अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साधी मौके पर ये लोग हुए शामिल
शिलान्यास के मौके पर झामुमो नेता सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, चंद्रावती महतो,
हीरामुनी मुर्मू, विद्यासागर दास,
चक्रधर महतो, भुवनेश्वर सरदार, रमेश सोरेन, मुखिया कृष्णा मुंडा,
पंसस सुमिता महतो,
सरीता मंडल, विकास दास, माझी बाबा रघुनाथ बास्के,
शिवू सोरेन,
बीरेन बास्के, गोपाल टुडू,
नागेन मार्डी,
चैतन बास्के, गणेश टुडू, तुलसी मार्डी,
आमडो सोरेन, ग्राम प्रधान जय प्रकाश भकत, भूदेव कुमार भकत,
धनुराम सिंह, अहमद अली, मृणाल महाकुड,
असित वरन महाकुड,
कुनू टुडू,
स्वपन महाकुड़, कन्हाई मंडल, भूपति भूषण महतो,
चक्रधर महतो, बीरसिंह महतो, धनंजय महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment