जनसमस्याओं के निराकरण का किया आग्रह
Ranchi : पोटका विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से सीएम को अवगत कराया और इन समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूर्वी सिंहभूम जिले में सर्वेक्षण के आधार पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के संवर्द्धकरण के लिए चिन्हित विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के मास्टर चयन प्रक्रिया में आ रही विसंगतियों को भी दूर करने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने पोटका विधानसभा को सभी समस्याओं का निदान किये जाने का भरोसा दिया.
[wpse_comments_template]