Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित हेंसड़ा से रसुनचोपा तक एनएच – 220 पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. एनएच में बड़े-बड़े अनगिनत गड्ढे बन गये हैं. एनएच – 220 की मरम्मत के लिए विधायक संजीव सरदार ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि एनएच – 220 पूर्वी सिंहभूम जिले को ओड़िशा से जोड़ती है. सैकड़ों वाहन इस सड़क से आवागमन करते हैं. अन्य राजमार्गों की तरह इस राजमार्ग का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा एनएचएआई के माध्यम से किया जाना था. विधायक द्वारा एनएचएआई की लापरवाही के कारण एनएच -220 चौड़ीकरण लंबित होने की बात लिखी गई है. मंत्री से अविलंब हाता से तिरिंग तक एनएच – 220 के पुनर्निर्माण की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : नगर पंचायत ने चलाया ट्रेड लाइसेंस चेकिंग अभियान, वसूले 15 हजार