jadugora : पोटका प्रखंड में गुरुवार को प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. सुकुरमुनि टुडू दुबारा प्रमुख निर्वाचित की गईं. उसकी जीत पर क्षेत्र में जश्न का माहौल है. मतदान में सुकुरमनी टुडू को 28 वोट तथा उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जालिम मार्डी को 12 मत मिले. चुनाव की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा की देखरेख में कराया गया. सुकूरमनी टुडू ने प्रमुख चुने जाने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और इमानदारी से जनता की सेवा करेंगी. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-salary-not-paid-to-crp-and-brp-for-three-months/">चाकुलिया
: सीआरपी और बीआरपी को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं [wpse_comments_template]
पोटका : सुकुरमुनि टुडू बनीं दुसरी बार प्रखंड प्रमुख

Leave a Comment