पोटका: तेतला पंचायत में खुलेगा पुस्तकालय, कंप्यूटर और ऑनलाइन क्लासेस की भी होगी सुविधा

Potka : पोटका के विधायक संजीव सरदार की पहल पर मिशन एजुकेशन अभियान के तहत पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत में पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का संचालन किया जायेगा. इसको लेकर तेंतला पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार की अध्यक्षता मे विशेषज्ञ की टीम द्वारा एक तैयारी बैठक तेंतला पंचायत भवन में की गई. इस बैठक में पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र खोलने की रूपरेखा तय की गई. स्थानीय छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग भी की गई. इस दौरान बताया गया कि यह एक अच्छी पहल है. इसमें सभी को सहयोग करने की जरूरत है. पुस्तकालय सह अध्ययन का नामकरण भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगानारायण सिंह पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र रखने का निर्णय लिया गया. पुस्तकालय मंे कक्षा छह से 12वीं तक एनसीइआरटी की सभी पुस्तकों के साथ-साथ झारखंड पुलिस, क्लर्क, बैंकिग, रेलवे, सिविल सर्विस की तैयारी से संबंधित पुस्तक रखे जायंेगे. प्रतिदिन बच्चे यहां सेल्फ स्टडी करेंगे. यहां कंप्यूटर एवं ऑनलाईन क्लासेस की भी सुविधा दी जाएगी. समय-समय पर बाहर से ट्यूटर के साथ-साथ विशेषज्ञ को बुलाकर क्लास एवं काउंसिलिंग कराया जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कोल्हान के लाइब्रेरीमैन के नाम से प्रसिद्ध कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने कहा कि इसके खुलने से 250 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन के साथ पढ़ाई जारी रखने में सहयोग प्राप्त होगा. इस अवसर पर घाटशिला कॉलेज के प्रो इंदल पासवान, सर्जेंट मेजर रांधो देवगम, थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, एसआइ रीतेश तिग्गा, एसआइ बालकृष्ण उरांव, स्थानीय मनोरंजन सरदार, लाल सरदार, प्रोरंजन सरदार, असीत सरदार, गुरूचरण सिंह, सूरज गोप, विष्णु सरदार समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment