Search

पोटका : विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का दिया निर्देश

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के उत्तर पोटका की पिछली-दामुडीह-बानाडूंगरी पथ का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. विधायक ने सड़क की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने ठेकेदार को त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. इस सड़क का शिलान्यास एक जून को किया गया था. 20.35 किलोमीटर सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा 43 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य ठेकेदार एसडीपीपीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-mla-sameer-kumar-mahanti-joined-the-vomiting-chariot/">बहरागोड़ा

: उल्टी रथ में शामिल हुए विधायक समीर कुमार महंती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp