Search

पोटका : चापाकल खराब होने पर दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं हतनाबेड़ा गांव के ग्रामीण

Jamshedpur : पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत अंतर्गत हतनाबेड़ा गांव के तिरिलघुटु टोला में चापाकल कई दिनों से खराब पड़ा है. ग्रामीण पानी के लिए दो किलोमीटर दूर जाने को विवश हैं. मामले की शिकायत क्षेत्र के पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने सोमवार को उपायुक्त से की. पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने बताया कि तिरिलघुटू टोला का एकमात्र चापाकल काफी दिनों से खराब है. जिसके कारण वहां से दो किलो मीटर दूर स्थित हतनाबेड़ा स्कूल से पानी लाने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-education-policy-based-quiz-competition-organized-in-shriman-classes/">जमशेदपुर

: श्रीमन क्लासेस में नई शिक्षा नीति आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

विभाग की उदासीनता से कठिनाई में लोग

इसके अलावा उसी पंचायत के ऊपर टोला छौ नाच मैदान के सामने और अमृत भकत के घर के सामने का चापाकल भी खराब है. इन खराब चापाकलों को ठीक कराने के लिये कई बार प्रखंड कार्यालय को सूचित किया जा चुका है. लेकिन पेयजल व स्वच्छता विभाग की उदासीनता के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

बकाया भुगतान नहीं होने से काम नहीं कर रहे मिस्त्री

पूर्व पार्षद ने बताया कि पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा मिस्त्री और मजदूरों को पहले का बकाया भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण वे काम में रूचि नहीं ले रहे हैं. साथ ही जरूरत के सामान की भी किल्लत है. इस वजह से मरम्मत का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है. इस विकट समस्या को देखते हुए क्षेत्र की पार्षद प्रतिमारानी मंडल ने क्षेत्रवार खराब चापाकलों की सूची के साथ उपायुक्त से शिकायत की है. पार्षद ने उपायुक्त से इस मामले में त्वरित आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-colliery-mazdoor-union-extended-support-to-bharat-bandh-called-on-28th-and-29th-march/">झारखंड

कोलियरी मजदूर यूनियन ने 28 और 29 मार्च को आहूत भारत बंद को दिया समर्थन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp