: रेल कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ – सीपीएम

Potka : 30 अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा आयोजित - विधायक

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को तुरामडीह कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि झारखंड सरकार द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन अगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच पोटका विधानसभा के जमशेदपुर, पोटका व डुमरिया प्रखंड के सभी पंचायतों में किया जायेगा. जहां शिविर लगाकर राज्य सरकार की अधिकाधिक योजनाओं को लाभ देने का काम किया जायेगा. विधायक ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरांत उन्हें योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की पहल को अपार सफलता मिली थी. कार्यक्रम की सफलता और उपयोगिता को देखते हुये राज्य सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-railway-employees-will-get-benefit-from-unified-pension-scheme-cpm/">Chakradharpur
: रेल कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ – सीपीएम
: रेल कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ – सीपीएम