में प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस नेता ने पुलिसकर्मियों पर थूका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इसे भी पढ़ें - शिवसेना">https://lagatar.in/rebel-mla-of-shiv-sena-reached-guwahati-from-surat-shinde-claimed-support-of-40-mlas-said-will-take-balasahebs-hindutva-forward/">शिवसेना
के बागी MLA सूरत से गुवाहाटी पहुंचे , शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया, कहा, बालासाहेब का हिंदुत्व आगे लेकर जायेंगे
स्कूल के अलावा कहीं नहीं लिया ट्यूशन - आश्का
जब लगातार डॉट इन से आश्का कुमारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि उसने शुरुआत से ही बाल संजीवनी स्कूल में पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि स्कूल के अलावा कहीं और किसी तरह का ट्यूशन नहीं लिया है. वो आज जो भी मार्क्स लायी है, वो पूरी तरह स्कूल में होने वाली पढ़ाई के कारण ला पायी है. आश्का ने बताया कि रातू में पढ़ाई के लिए कुछ खास सुविधा नहीं है, लेकिन उसके स्कूल में कम पैसे में अच्छी पढाई करायी जाती है. वो बताती हैं कि स्कूल में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाता है. जिससे विषयों को समझने में काफी आसानी होती है. इसे भी पढ़ें - रांची,">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-ranchi-pakur-godda-and-palamu-even-today-strong-wind-will-blow-in-some-districts/">रांची,पाकुड़, गोड्डा और पलामू में आज भी होगी बारिश, कुछ जिलों में चलेगी तेज हवा
बेटी ने टॉप कर मान बढ़ाया - पिता
आश्का के पिता दिनेश कुमार वर्मा बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करती थी. साथ ही स्कूल के शिक्षक भी हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं. बताया कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई होने के कारण उन्हें ट्यूशन का खर्च नहीं उठाना पड़ा. जिससे कम पैसे में आज उनकी बेटी रातू टॉपर बन गयी. पिता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी टॉप करे. जिसे आज आश्का ने पूरा कर दिया है. वो काफी खुश है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-making-draupadi-murmu-the-presidential-candidate-is-a-matter-of-pride-for-the-whole-country-raghuvar-das/">जमशेदपुर:द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना पूरे देश के लिये गौरव की बात: रघुवर दास
alt="" width="600" height="400" />
पढ़ाने में जो मेहनत लगता है वहीं रिजल्ट में दिखता हैं- सुदर्शन प्रसाद
बाल संजीवनी स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि इस साल उनके स्कूल से कुल 25 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी. सभी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाने में जो मेहनत लगता है वहीं रिजल्ट में दिखता हैं. उन्होंने बताया कि आश्का ने बचपन से ही इसी स्कूल में पढ़ रही है, आज उन्हें काफी गर्व है कि उनके स्कूल की बच्ची प्रखंड टॉपर बनी है. आश्का का साथ पढ़ने वालों बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. आश्का को जहां 94.8 प्रतिशत अंक मिले हैं, वही रिया कुमारी 88 % लाकर स्कूल की सेकेंड टॉपर बनी है. खुशी कुमारी को 86.8 %, मंयक कुमार को 86.4%, लक्ष्मी को 85 %, अंजली को 84.4%, विशाल को 84.4 %, मुस्कान को 84.2 %, दीपक को 83.6 %, नंदनी को 83.2 %, अरपिता को 82.8 %, अंजना को 82%, बबली कुमारी को 81.8 %, निधि को 81.6 %, आशीष को 80.4%, राहुल को 79.6%, स्वेता कुमारी को 78.6%, अनामिका को 78.6%, कृष्णा को 77.6%,श्रृषभ को 75.6%, विकाश को 75.4%, प्रियंका को 72.2%, नेहा को 69 % अंक मिले हैं. इसे भी पढ़ें - PFI">https://lagatar.in/jharkhand-police-keep-a-close-watch-on-the-activities-of-pfi-headquarters-issued-order/">PFIकी गतिविधियों पर झारखंड पुलिस रखे पैनी नजर, मुख्यालय ने जारी किया आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment