Search

बिहार में बिजली संकट, ऊर्जा मंत्री ने कहा- 1000 मेगावाट की हो रही कमी

Patna : बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जिससे लोग काफी परेशान है. इस भीषण गर्मी में बिजली संकट लोगों को खासा परेशान कर रहा है. बिहार के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बिजली संकट गहरी हो गयी है. कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. भीषण गर्मी और धूप से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं, लेकिन घरों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही. इस बीच बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने माना कि बिहार में बिजली संकट है. बिहार को अभी 64 से 6500 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन 4500 से 4800 मेगावाट ही बिजली मिल रही है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-29-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।29 APR।एक्शन के मूड में CM हेमंत।CAG रिपोर्ट में गड़बड़ी का खुलासा।हेमंत मां को लेकर गए हैदराबाद।कश्मीर से आंध्र तक बिजली संकट।शाहीनबाग फिर सुर्खियों में।समेत कई खबरें और वीडियो।

नबीनगर में 1 यूनिट चालू हो जायेगा

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी राज्य में 1000 मेगावाट की कमी हो रही है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नबीनगर में 1 यूनिट चालू हो जायेगा, जिससे 500 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगा. बिजली कटौती से एक दो दिनों में निजात मिल जायेगा. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि देश मे कोयला संकट गहराता जा रहा है. जिसके कारण बिजली उत्पादन के लिए बिहार को जितने कोयला की जरूरत है, वह नहीं मिल पा रहा है और उत्पादन भी कम हो रहा है. बिहार सरकार और NTPC के बीच 5200 मेगावाट बिजली उपलब्धा कराने का करार है, लेकिन बिजली उत्पा2दक कंपनी की ओर से फिलहाल 4200 मेगावाट बिजली की ही आपूर्ति की जा रही है. इसे भी पढ़ें - पर्यटन">https://lagatar.in/jharkhand-news-fraud-with-the-tourism-department-the-company-that-took-the-tender-someone-else-got-the-bill-payment/">पर्यटन

विभाग के साथ धोखाधड़ी, टेंडर लेने वाली कंपनी कोई और, बिल पेमेंट हुआ किसी और को [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp